छपरा, नवम्बर 20 -- एकमा एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया एकमा। सारण रेंज के डीआईजी निलेश कुमार ने गुरुवार को एकमा एसडीपीओ कार्यालय का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसडीपीओ राजकुमार से विभिन्न मामलों की जांच प्रगति के बारे में जानकारी ली। डीआईजी ने अभिलेखों के रख-रखाव की भी समीक्षा की और सभी रजिस्टरों व फाइलों को अद्यतन रखने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाई जाए और जिन कांडों का निपटारा वर्षों से लंबित है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निबटाया जाए। डीआईजी ने क्षेत्र की शांति व्यवस्था, अपराध के आंकड़ों और थानों की कार्यप्रणाली पर भी विस्तृत पड़ताल की। अधिकारियों को अनुशासन में रहकर बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एकमा थानाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह, ए...