बेगुसराय, अगस्त 26 -- बखरी। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने मंगलवार को बखरी थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। एसपी शाम के करीब 4 बजकर 30 मिनट बजे थाना पहुंचे और लंबित कांडों के अनुसंधान व विधि व्यवस्था संधारण पर चर्चा की। साथ ही गणेश चतुर्थी को लेकर उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने थाना के अन्य कार्यों की भी समीक्षा की। करीब डेढ़ घंटे तक चले निरीक्षण के बाद वे वापस लौट गए। निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ कुंदन कुमार, थानाध्यक्ष सुचित कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...