दरभंगा, नवम्बर 30 -- तारडीह। दरभंगा ग्रामीण एसएसपी आलोक कुमार ने शनिवार को सकतपुर थाना का निरीक्षण किया। कांडों की समीक्षा के दौरान लंबित कांडों से संबंधित अभिलेखो का अवलोकन कर ससमय लंबित कांडों का निष्पादन करने का निर्देश संबंधित कांडों के अनुसंधानकों को दिया। फरार बदमाशों को विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। गिरफ्तारी नहीं होने पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करने को कहा गया। अपराधी तत्वों पर हर हाल में नकेल कसने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क एवं गलियारो में भी पुलिसिंग गश्ती चुस्त-दुरूस्त दिखनी चाहिए। उन्होंने जहां शराब तस्करों के विरुद्ध सघन छापेमारी कर कार्रवाई करने की हिदायत दी। वही शराबबंदी के पूर्ण अनुपालन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार को दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...