बोकारो, मई 9 -- तेनुघाट। बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के द्वारा गुरुवार को कार्यालय कक्ष तेनुघाट में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अपराध गोष्ठी में अनुमंडल अंतर्गत सभी पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी एवं ओपी प्रभारी शामिल हुए। सभी पुलिस पदाधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि सभी लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन किया जाय। चोरी व छिनतई सहित अन्य तरह के अपराध का शीघ्र उद्भेदन करने पर जोर दिया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि अभी हाल ही में अंतर राज्य वाहन चोर गिरोह को उद्भेदन किया जा चुका है। अविलंब और भी कई मामलों का उद्भेदन शीघ्र किया जाएगा। बताया कि लंबित कांडों का निष्पादन किया गया है, और नए मामलों की समीक्षा की गई है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने सभी पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी ए...