हरदोई, अक्टूबर 9 -- हरदोई। ग्राम पंचायतों के ऑडिट में लापरवाही बरतने वाले सचिवों का स्पष्टीकरण तलब किया गया है। अनुपालन न करने पर निलंबन की चेतावनी भी जारी की गई है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 की ग्राम पंचायतों की लेखा परीक्षाओं में दुरुपयोग, अपव्यय संबंधी आपत्तियों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले वाले तत्कालीन सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी कर निलंबन की चेतावनी दी गई है। जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया वर्ष 2017-18 की ऑडिट आपत्तियों का निराकरण न करवाने के लिए जितेन्द्र कुमार, गौरव जगदीश मिश्रा, राजीव वर्मा, लाल बहादुर, अमित अवस्थी, संयज प्रताप सिंह, विवेक कुमार, राकेश पाल, शूलपाणि मिश्रा, धीरेंद्र प्रताप सिंह, सुशील सोमवंशी हैं। वहीं वर्ष 2018-19 के लिए देशराज गौड़, लाल बहादुर, राजेश, प...