लखीसराय, दिसम्बर 23 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। सोमवार को जिला पदाधिकारी लखीसराय मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला स्तरीय समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक सह एसी डीसी बिल की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विभागों में लंबित एसी डीसी बिलों की समीक्षा कर उनके शीघ्र निष्पादन को सुनिश्चित करना था, ताकि वित्तीय अनुशासन बनाए रखा जा सके और शासकीय कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित हो। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के सभी विभागों एवं कार्यालयों के लंबित एसी बिलों की विभागवार गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में उन्होंने स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया कि सभी विभागीय प्रभारी पदाधिकारी एवं संबंधित लेखा कर्मी अपने-अपने विभागों में लंबित एसी बिलों का समुचित मिलान करते हुए निर्धारित स...