कौशाम्बी, सितम्बर 23 -- सम्राट उदयन सभागार में डीएम मधुसूदन हुल्गी ने मंगलवार को संबंधित अधिकारियों एवं बैंकर्स के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने लम्बित ऋण आवेदनों को शीघ्र निस्तारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने उद्योग विभाग, उद्यान विभाग, खादी व ग्रामोद्योग विभाग एवं मत्स्य विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं सीएम युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, पीएमएफएमई योजना आदि के अंतर्गत विभिन्न बैंकों में लंबित ऋण आवेदनों की बैंकवार समीक्षा की। इस दौरान ऋण आवेदनों के निस्तारण में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी बैंकर्स को लंबित ऋण आवेदनों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी बैंकर्स को पोर्टल पर सूचनाओं अद्यतन रखने एवं मानक के अनुसार सीडी रेशियो में प्रगति लाने के निर्देश दिए। बै...