कौशाम्बी, नवम्बर 10 -- मानक के अनुसार ऋण-जमानुपात में सुधार लाने के दिए निर्देश फोटो- मंझनपुर, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी की अध्यक्षता में सोमवार को सम्राट उदयन सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मौजूद बैंकर्स को उन्होंने लम्बित ऋण आवेदनों को शीघ्र निस्तारित करते हुए ऋण जमानुपात में मानक के अनुसार सुधार लाने का निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने ऋण जमानुपात की समीक्षा के दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक व सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया का ऋण-जमानुपात बहुत कम पाए जाने पर नाराजगी जाहिर किया। सभी बैंकर्स को मानक के अनुसार ऋण-जमानुपात में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न बैंकों में लंबित ऋण आवेदनों की बैंकवार समीक्षा के दौरान सभी बैंकर्स से कहा कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं...