गढ़वा, जून 14 -- रंका, प्रतिनिधि। एसपी अमन कुमार ने शुक्रवार को थाना के सभागार में उग्रवाद मामले के लंबित केस को लेकर सभी थाना प्रभारी, केस के आइओ के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में डीएसपी रोहित रंजन सिंह, इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने लंबित उग्रवादी मामलों का अगले तीन महीने में निष्पादित करने का निर्देश दिया। बैठक में एसपी ने ने सभी थाना प्रभारियों और केस के आइओ से बारी-बारी से लंबित मामलों की जानकारी ली। केस के अनुसंधान में आ रही समस्याओं के निदान में डीएसपी, इंस्पेक्टर को सहयोग करने का निर्देश दिया ताकि लंबित मामलों का जल्दी से निष्पादन हो। वहीं नए मामलों पर कार्रवाई की गति तेज करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि केस के आइओ, एएसआई के पास अधिक मामले होने के कारण वारंट निर्गत होते हैं। उससे आइओ ...