पीलीभीत, अगस्त 31 -- पीलीभीत, संवाददाता। गांधी सभागार में डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने जिलास्तरीय उद्योग बंधु समिति और निवेश मित्र पोर्टल की बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। लंबित आवेदन पत्रों को निस्तारित करने के लिए निर्देश दिए गए। बैठक में निवेश मित्र पोर्टल की विभागवार समीक्षा की गई, जिसमें श्रम प्रवर्तन विभाग के छह, कृषि विभाग के 11, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चार, राजस्व विभाग के 17, अग्निशमन के दो, उत्तर प्रदेश विद्युत परिषद के तीन, बांटमाप विभाग के तीन आवेदन लंबित पाए गए। डीएम ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि लंबित आवेदन पत्र का जल्द निस्तारण किया जाए। एमओयू समीक्षा के दौरान बताया कि जिले में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति 2023 के कुल 218 इकाइयों का एमओयू निवेशकों से हस्ताक्षित किए गए थे। उपायुक्त उद्योग संजय कुमार ने बताया कि वर्त...