पीलीभीत, अगस्त 1 -- पीलीभीत। गांधी सभागार में डीएम ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की समिति/निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा एवं व्यापार बन्धु समिति बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें निवेश मित्र पोर्टल की विभागवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान समयान्तर्गत विभाग स्तर पर लम्बित आवेदन पत्र में श्रम प्रवर्तन विभाग में एक, कृषि विभाग में आठ, प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड में 22, राजस्व में 13, अग्निशमन में दो, उप्र विद्युत परिषद में चार, बांट माप में आठ, रजिस्ट्रार फर्म सोसाइटी एवं चिट्स में तीन एवं आबकारी विभाग में तीन लम्बित पाए गए। डीएम ने ने समस्त सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए किलम्बित आवेदन पत्र का शीघ्र निस्तारण कराएं। बैठक में एमओयू समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि जिले में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के कुल 226 इ...