पीलीभीत, जून 1 -- पीलीभीत, संवाददाता। गांधी सभागार में डीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की समिति/निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा एवं व्यापार बन्धु समिति बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में निवेश मित्र पोर्टल की विभागवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान समयान्तर्गत विभाग स्तर पर लम्बित आवेदन पत्र श्रम प्रवर्तन विभाग 12, कृषि विभाग दो, प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड छह, राजस्व 26, एमएसएमई विभाग आठ, उप्र विद्युत परिषद एक, वाटमाप दो एवं आबकारी विभाग के पांच लम्बित पाए गए। खफा डीएम ने लंबित मामले निपटाने को विभागाध्यक्ष को निर्देश दिए। बैठक में एमओयू समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि जनपद में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के कुल 273 इकाईयों का एमओयू निवेशको द्वारा हस्ताक्षरित किये गये थे, जिसके अन्तर्गत समयाग्रस्त इकाई/निवेशक जीबीसी...