बोकारो, नवम्बर 9 -- चास प्रतिनिधि। चास अंचल की लचर व्यवस्था को लेकर बसपा के जिलाध्यक्ष समीर कुमार ने आंदोलन पर उतरने की चेतावनी दिया। शनिवार को अंचल के समीप बसपा नेताओं ने सीओ के मनमानी कार्यशैली पर आक्रोश जताया। इस बाबत बसपा के जिलाध्यक्ष समीर कुमार ने कहा कि चास अंचल में विगत एक माह से आनलाईन कामकाज ठप है। जिसमें संशोधन, पिछला भुगतान, दाखिल खारीज, लगान रसीद भुगतान, खाता का प्रकार आदि कामकाज नहीं हो पा रहा है। लोगों को न तो नक्शा-खसरा मिल रहा है और न ही आवेदित आवेदनों पर निपटारा हो पा रहा है। जिससें आमजनों में काफी आक्रोश है। वही एलआरडीसी कार्यालय में भी काफी संख्या में आवेदन लंबित है। ऐसे में अब कामकाज को लेकर आमजनों के बीच मुश्किलें बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि अंचल और एलआरडीसी में लंबित मामलों पर त्वरित सुनवाई की मांग को लेकर बोकारो डीस...