कोडरमा, अगस्त 27 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। अंचल कार्यालय जयनगर में मंगलवार को अंचलाधिकारी गौतम कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में भूमि संबंधी मामलों, राजस्व प्रकरणों तथा अंचल सेवाओं से जुड़े विभिन्न आवेदनों की प्रगति पर चर्चा की गई। अंचलाधिकारी ने सभी कर्मियों को लंबित आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही पारदर्शिता एवं जवाबदेही के साथ कार्य करने पर बल दिया। बैठक में प्रधान सहायक गिरधारी प्रसाद, अंचल निरीक्षक आलोक कुमार शर्मा, राजस्व कर्मचारी सनोज कुमार, रामदेव हसदा, तालेबर राम, कंप्यूटर ऑपरेटर कन्हैया कुमार, अमीन उमेश कुमार, कर्मचारी अभिषेक पांडे, ऑपरेटर विनोद कुमार यादव, रंधीर कुमार,...