सहरसा, जुलाई 26 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय में आयोजित एक बैठक में डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों की वर्तमान निष्पादन स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि लंबित आवेदनों का निष्पादन एक सप्ताह के भीतर हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। बैठक में बताया गया कि इस अभियान के अंतर्गत राशन कार्ड, उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, हर घर नल जल योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, विद्युत संपर्कता, ग्रामीण कार्य प्रमंडल, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान आदि से जुड़े कई आवेदनों पर अभी कार्रवाई लंबित है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि...