कटिहार, दिसम्बर 6 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिला समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त अमित कुमार, उप समाहर्ता (बैंकिंग), जिला निबंधन सह परामर्श कोषांग के पदाधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक मनीष कुमार सिंह तथा जिले के विभिन्न विभागों और सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत में डीएम ने जिले की सीडीआर, एसीपी प्रगति और केंद्र व राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कई बैंकों द्वारा सरकारी योजनाओं में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर नाराज़गी जताई और त्वरित सुधार लाने का निर्देश दिया। डीएम ने स्पष्ट कहा कि बैंकों को लाभुकों को राहत देनी है, बाधा नहीं बनना है। सरकारी योजनाओं से जुड़े लंबित ...