महाराजगंज, अप्रैल 23 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम अनुनय झा की अध्यक्षता में उद्योग बंधु व व्यापार बंधु की समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई। डीएम ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी सहित विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी ली। सहायक आयुक्त उद्योग ने बताया कि सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए लक्ष्य 1700 है, जिसके सापेक्ष 277 इस वित्तीय वर्ष में प्रेषित किया जा चुका है। विभिन्न बैंकों में विगत वर्ष और इस वर्ष के कुल 564 आवेदन स्वीकृति के लिए और 124 आवेदन ऋण वितरण हेतु लंबित हैं। जिलाधिकारी ने लंबित आवेदनों के त्वरित निस्तारण के लिए बैंकर्स को निर्देशित किया। बैठक में सहायक आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार यो...