महाराजगंज, मई 20 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। पिछड़े वर्ग के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों के शादी के लिए दिए जाने वाले अनुदान के संदर्भ में जिला स्वीकृति समिति की बैठक हुई। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने डीएम अनुनय झा को बताया कि कुल 466 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें 25 लोग अपात्र हैं। अब तक एसडीएम स्तर पर 28 आवेदन और बीडीओ स्तर पर 117 आवेदन लंबित हैं, जबकि 296 आवेदन जिला स्तर पर प्रेषित किये जा चुके हैं। डीएम ने सभी एसडीएम और बीडीओ को जल्द से जल्द लंबित आवेदनों का सत्यापन कर जिला स्तर पर प्रेषित करने का निर्देश दिया। बताया गया कि पिछड़े वर्ग के गरीब व्यक्तियों की अधिकतम दो पुत्रियों को प्रति पुत्री 20 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है। जिले का लक्ष्य 1146 शादी का है, जिसके सापेक्ष 2 करोड़ 29 लाख 20 हजार का बजट स्वीकृत हुआ...