रुद्रपुर, मई 14 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बुधवार को जिला सभागार में पीएम विश्वकर्मा योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक की। उन्होंने भारत सरकार द्वारा संचालित इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत ऑनलाइन पोर्टल पर लम्बित सभी 82 आवेदनों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। डीएम भदौरिया ने कहा कि ग्राम पंचायतों और नगर निकायों स्तर पर लंबित आवेदनों के निस्तारण के लिए संबंधित निकाय अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि निस्तारण की जानकारी योजना के नोडल अधिकारी एवं महाप्रबंधक उद्योग को अनिवार्य रूप से दी जाए। पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य पारम्परिक व्यवसायों को संरक्षण एवं प्रोत्साहन देना है। इसकी मॉनिटरिंग सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय से की जा रही है, ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त ...