गोपालगंज, दिसम्बर 25 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के सभागार में मंगलवार को सूबे के ग्रामीण विकास विभाग एवं परिवहन विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने जुड़े अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की। मंत्री ने सबसे पहले ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सहायता योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति देखी। इसके बाद मंत्री ने संबंधित पदाधिकारियों को आवास योजना के अंतर्गत लंबित आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने का स्पष्ट निर्देश दिया। ताकि लाभुकों को समय पर आवास का लाभ मिल सके। मंत्री ने विभागीय कार्य में आने वाली कठिनाइयों को भी अधिकारी व कर्मियों से जाना और उस पर सकारात्मक पहल करने की बात कही। बैठक में प्रभारी डीएम कुमार निशांत ...