फतेहपुर, जुलाई 26 -- चित्रकूट, संवाददाता। पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में एसपी अरुण कुमार सिंह ने मातहतों के साथ बैठक कर अपराध समीक्षा की। उन्होंने सभी थाना व चौकियों के प्रभारियों के कार्यों का मूल्यांकन किया। कहा कि तीन महीने से अधिक का समय बीत जाने पर भी जिन मामलों की विवेचना लंबित है, उनका निस्तारण करने में तेजी लाएं। एसपी ने कहा कि जिन हिस्ट्रीशीटरों ने अपने आचरण में बदलाव कर लिया है, उनकी हिस्ट्रीशीट जांच के बाद बंद की जाए। अगर कोई हिस्ट्रीशीटर की अब भी अपराधों में संलिप्तता मिल रही है तो फिर से हिस्ट्रीशीट खोलते हुए कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि काफी संख्या में लंबित आरोप पत्र एवं अंतिम रिपोर्ट न्यायालय में एक सप्ताह के अंदर दाखिल करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। अपराधियों के खिलाफ गुंडा ...