लातेहार, मई 11 -- चंदवा प्रतिनिधि। लंबे समय से लंबित पड़े प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अबुआ आवास योजना को गति देने को लेकर बीडीओ चंदन प्रसाद प्रखंड के अलौदिया, बारी एवं अन्य पंचायतों के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान किश्त की राशि भुगतान के बावजूद आवास को पूर्ण नहीं कर रहे लाभुकों को जल्द से जल्द आवास को पूर्ण करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने स्पष्ट शब्दों में लाभुकों को निर्देश देते हुए कहा कि जो लाभुक आवास निर्माण में रुचि नहीं दिखा रहे हैं और स-समय लंबित पड़े आवास को पूर्ण करें अन्यथा उनके विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि चंदवा प्रखंड में वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक 73, वर्ष 2023-24 में 482 पीएम आवास, 2023-24 में 483 अबुआ आवास पेंडिंग है, जबकि 2024-25 में 1806 अबुआ आवास में महज 17 का ही काम शुरू हो पाया है। इसके अलावे...