गुमला, अगस्त 12 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक में डीसी प्रेरणा दीक्षित ने सभी अधिकारियों को नियमित रूप से प्रखंड-पंचायत स्तर पर संचालित योजनाओं के क्रियांन्वयन की मॉनिटरिंग-निगरानी के साथ निर्धारित समय सीमा के अंदर योजनाओं को जमीन पर उतारने का निर्देश दिया। सोमवार को समाहरणालय के सभागार में आयोजित जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक में डीसी ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति-उपलब्धि का खंगालते कार्यो में गुणवत्ता व पारदर्शिता बहाल रखने के निर्देश दिये। और आपसी समन्वय से साथ समस्याओं के समाधान की बात कही। डीसी ने सभी बीडीओ को नियमित रूप से आयुष्मान आरोग्य मंदिर के निरीक्षण और वहां समुचित सुविधा-संसाधनों की मॉनिटरिंग का निर्देश दिया। 15वें वित्त की राशि से आयुष्मान आरोग्य मंदिर के निर्माण पूरा करने का कह...