पाकुड़, जनवरी 16 -- पाकुड़िया। प्रखंड कार्यालय में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में आवास, मनरेगा और 15वें वित्त आयोग, पंचायत सुदृढ़ीकरण की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अबुआ आवास, लंबित आवास परियोजनाओं और पंचायत भवनों के सुदृढ़ीकरण की प्रगति पर विशेष चर्चा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि अबुआ आवास में लंबित आवासों को 25 जनवरी तक पूर्ण किया जाए और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं का निरंतर निरीक्षण करने का आदेश दिया गया। उन्होंने सभी अधिकारियों को योजनाओं में गुणवत्ता सुनिश्चित करने, शेष पंचायत भवनों के सुदृढ़ीकरण को समयबद्ध तरीके से पूरा करने और 15वें वित्त आयोग की राशि से आंगनबाड़ी केंद्रों में पेबर ब्लांक अधिष्ठापन करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने योजनाओं की प्रगति, चुनौतियों और सुधारात्मक उपायों पर ...