बांका, नवम्बर 17 -- बांका, एक संवाददाता। सोमवार को, फोरम ऑफ केवीके और एआईसीआपी द्वारा किये गए आहृवान पर कृषि विज्ञान केन्द्र बांका में एक दिवसीय कलमबंद हड़ताल किया गया। इस दौरान केवीके कार्मिकों की लंबे समय से लंबित मांगों वेतन समानता, वेतन और भत्ता का नियमित एवं समय पर भुगतान तथा ग्रेच्युटी और अवकाश-नकदीकरण जैसे सेवानिवृति लाभों को अन्य सरकारी संस्थानों के समान लागू करने की ओर संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करना है। इस अवसर पर केन्द्र के प्रभारी वरीय वैज्ञानिक ई॰ रविरंजन कुमार, संजय कुमार मंडल, डॉ॰ नेहा सिंह, डॉ॰ संजीत कुमार, पवन कुमार, सज्जन कुमार, राजीव रंजन, देवेन्द्र कुमार सिंह,किशोरी मंडल, शेखर कुमार पाठक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...