नई दिल्ली, अगस्त 25 -- फलों का सेवन करने से सेहत को कई जादुई फायदे मिलते हैं, यह बात तो ज्यादातर लोगों को पता होती है। लेकिन आयुर्वेद के अनुसार पपीता एक ऐसा फल है, जिसका सेवन सेहत के लिए अमृत के समान माना गया है। पपीते में मौजूद विटामिन, मिनरल और एंजाइम ना सिर्फ पाचन तंत्र को बेहतर बनाए रखते हैं बल्कि वेट लॉस में भी मदद करते हैं। इसका मीठा स्वाद और सेहत के लिए फायदे देखते हुए बच्चों से लेकर बड़े तक, इसे खाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, बाजार में मिलने वाले लंबे और गोल पपीते में से कोई सा पपीता खाने में मीठा और टेस्टी होता है। अगर आपको अच्छे मीठे पपीते की पहचान नहीं है तो पढ़ें ये खबर।गोल पपीता आकार में गोल पपीता अकसर छोटा होता है। इसमें अन्य पीपते की तुलना में बीज कम और गूदा ज्यादा रसदार और मीठा होता है। अगर आप फ्रूट चाट बनाने...