बांका, मई 31 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। बीते 24 मई की रात खेसर थाना अंतर्गत लंबा मैदान गांव में पप्पू यादव की 42 वर्षीया पत्नी कंचन देवी हत्याकांड के नामजद आरोपी शंभूगंज थाना अंतर्गत योगिया गांव के कमलेश्वरी राणा के पुत्र राम रंजन कुमार को पुलिस ने पांच दिन बाद गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ बेलहर राज किशोर प्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम नें खेसर थाना क्षेत्र के रामसरिया मोड़ से की। बांका पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 25 मई को मृतका की पुत्री काजल कुमारी ने खेसर थाना में एक आवेदन देकर उसकी मां कंचन देवी की 24 मई की रात शंभूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत योगिया गांव के राम रंजन कुमार ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या करने की एक प्राथमिक दर्ज कराई थी। जिसमें घटना का कारण 1 लाख रुपये का ल...