कौशाम्बी, जुलाई 3 -- मंझनपुर, संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय टेवां में चयन होने के बाद भी 18 छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। प्रवेश समिति ने यह कहकर प्रवेश देने से मना कर दिया है कि उनकी लंबाई ज्यादा है। अभिभावकों के दबाव बनाने पर प्रवेश समिति ने छात्रों को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेज दिया है। अभिभावकों ने इसकी शिकायत सांसद पुष्पेंद्र सरोज से की है, सांसद ने इस पर नाराजगी जताई है। जवाहर नवोदय विद्यालय टेवा में कक्षा छह में प्रवेश के लिए चयनित हुए छात्रों में से 18 छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। गुरुवार को सांसद पुष्पेंद्र सरोज से मूलचंद्र, अमृतलाल, मुकेश, सुरेंद्र कुमार, छोटेलाल और रामप्रकाश आदि लोगों ने मुलाकात की और शिकायत करते हुए बताया कि उनके बच्चों का चयन 29 अप्रैल 2025 को हुआ है। आठ मई से 15 मई तक चयनित छात्रों के...