टिहरी, अक्टूबर 31 -- प्रतापनगर ब्लाक व लम्बगांव के नजदीकी गांव नौघर में बीती देर शाम गुलदार के महिला पर हमले के बाद गांव व आसपास के लोग भय के माहौल में हैं। नौघर सहित निकटस्थ क्षेत्रों के लोगों ने बैठक कर वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है। बीते कुछ दिनों से इस क्षेत्र में गुलदार की धमक से भय का माहौल बना हुआ है। बीती देर शाम को नौघर की 42 वर्षीय संगीता को घात लगाये गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया था। जबकि 4 दिन पूर्व नजदीकी डिग्री कालेज में एक गाये को गुलदार ने निवाला बनाया था। जिसके बाद से नौघर सहित आस-पास के क्षेत्रों व गांव में भय का माहौल बना हुआ है। जिसे देखते हुए यहां के लोगों ने शुक्रवार को एक वन विभाग कमिर्यों के साथ बैठक कर गुलदार से निजात पाने को लेकर चर्चा की और वन विभाग के कर्मचारियों से मांग की है कि यहां पर पिंजरा लगाकर ...