बेगुसराय, अगस्त 1 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। जानवरों में लंफी रोग का संक्रमण बढ़ने से पशुपालकों की मुश्किलें बढ़ गई है। प्रखंड क्षेत्र में इस रोग का विस्तार काफी तेजी से हो रहा है। इससे प्रभावित कई पशुओं की मौत होने की सूचना है। पशुपालकों ने बताया कि बरसात का मोसम प्रारंभ होने के साथ ही पशुओं के शरीर पर गोल गोल दाग उत्पन्न हो गया। साथ ही वह खाना पीना भी छोड़ दिया है। पशुपालकों ने बताया कि ग्रामीण पशु चिकित्सक से संपर्क करने पर बताया कि लंफी नामक यह रोग का संक्रमण हो गया है। पैगंबरपुर के पशुपालक रामोतार यादव ने बताया कि तीन गाय को यह रोग होने से वे परेशान हो गए हैं। पिपरा दोदराज पंचायत के नोनपुर निवासी राधो पासवान ने बताया किया लंफी बीमारी से उसकी गाय की मौत हो गई है। इधर अनुमंडल क्षेत्र के तकिया पंचायत में भी कई पशुओं में लंफी बीमारी का सं...