गया, अगस्त 2 -- शेरघाटी के विभिन्न गांवों से पशुओं में लंपी त्वचा रोग की बीमारी की आ रही खबरों के बीच गाय-बैल प्रजाति के 16 हजार 500 जानवरों को इस रोग से बचाव के टीके दिए गए हैं। इससे पूर्व समोदबीघा, कठार और कमात आदि गांवों से पशुओं में लंपी बीमारी की छिटपुट खबरें आयी थीं। चिकित्साकर्मियों का कहना है कि लंपी जैसे लक्षणों के साथ पशुओं के बीमार पड़ने की खबर पर उन्हें दवाएं दी गई हैं। शेरघाटी के पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा.निरंजन कुमार प्रसाद ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रखंड में 25 हजार गाय-बैल प्रजाति के पशुओं को टीका देने के लक्ष्य के साथ 22 जुलाई से टीकाकरण कार्यक्रम शुरु किया गया है। उन्होंने बताया कि 10 की संख्या में तैनात टीकाकर्मी प्रतिदिन पशुपालकों के घर जाकर टीका लगा रहे हैं। पशुओं को रोग से बचाव का यह कार्यक्रम 5 अगस्त तक प्...