गोपालगंज, जुलाई 19 -- बैकुंठपुर, एक संवाददाता। पशुपालन विभाग द्वारा मवेशियों में होने वाली लंपी बीमारी से बचाव को लेकर टीकाकरण अभियान शुरू किया है। पहले दिन सिरसा मानपुर पंचायत से अभियान का शुभारंभ किया गया। पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा ने अभियान का शुभारंभ किया। पहले दिन 162 मवेशियों का टीकाकरण किया गया। पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में मवेशियों की संख्या 30442 है। पहले चरण के तहत गाय का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह अभियान 31 जुलाई तक चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...