शाहजहांपुर, नवम्बर 24 -- कलान में पशु अस्पताल ने पशुओं के इलाज के लिए दवा नहीं है।लोगों को बाहर से दवा खरीदनी पड़ रही है, जबकि सरकार पशुओं के इलाज के लिए दवाएं उपलब्ध होने का दावा कर रही है। यह हकीकत उस समय सामने आई है जब पूर्व ब्लाक प्रमुख अपने पशु को लेकर इलाज के कराने अस्पताल पहुंचे। अस्पताल ने दवा उपलब्ध नहीं थी।इसपर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।पूर्व ब्लाक प्रमुख गेंदनलाल गुप्ता की गाय लंपी वायरस की शिकार हो गई।रविवार को गाय को इलाज के लिए ब्लाक कैंपस में बने पशु अस्पताल ले गए।बताया जा रहा है कि वहां पर लंपी वायरस की दवा नहीं मिली।मजबूर होकर बाहर मेडीकल से दवा मंगवाई।इसके बाद उसका इलाज कराया।पूर्व प्रमुख ने शिकायत विभाग के उच्चाधिकारियों से की।प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी सहदीप कुमार ने बताया कि अस्पताल में दवाएं उपलब्ध हैं।कुछ दवाएं खत्...