देवरिया, सितम्बर 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। लंपी रोग से निपटने को एक लाख से अधिक पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है। टीकाकरण करने को अब-तक जिले को 155 000 एलएसडी की वैक्सीन मिला है। लंपी से पीड़ित पशुओं की संख्या 2 हजार हो गयी है, इसमें 1400 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। हालांकि अभी लंपी रोग से 550 पशु पीड़ित हैं। बीमार पशुओं का इलाज करने को बाहर से भी पशु चिकित्सक व पशुधन प्रसार अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। लंपी रोग के फैलाव पर अंकुश लगाने को जिले को 155000 डोज एल.एस.डी. वैक्सीन मिली है। 21वीं पशुगणना के अनुसार कुल 150934 गोवंश अनुमानित है। अब-तक 107200 पशुओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जनपद में 16 विकास खण्ड स्तरीय पशु चिकित्सालयों पर 142100 डोज गोवंश की संख्या के अनुसार आपूर्ति की गयी है। 34900 वैक्सीन पशु चिकित्सालयों पर तथा केन...