हाजीपुर, सितम्बर 21 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि जिले में लंपी रोग के प्रकोप के तेजी से फैलने और पशुपालकों को हो रही परेशानियों को लेकर लगातार आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने खबरों को पिछले कई दिनों तक प्रकाशित किया। इससे पहले पशुपालकों को हो रही परेशानी और लंपी पर बोले हाजीपुर अभियान के तहत भी खबर छापी गई। खबर के छपने के बाद पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की नींद खुली। विभाग की ओर से अब लंपी वायरस से बचाव के लिए पंचायत स्तर पर पशु चिकित्सा सह जागरूकता शिविर लगाया जा रहा है। पशु चिकित्सा शिविर में पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं लक्षण के आधार पर नि:शुल्क दवा वितरण के साथ पशुपालकों को लंपी वायरस से बचाव के लिए पशु चिकित्सक जागरूक भी कर रहे हैं। पशु चिकित्सक बीमार पशुओं के इलाज के लिए एलोपैथ दवा का वितरण करने के साथ लंपी के उपचार कारगर आयुर्वेद दवा...