पूर्णिया, जुलाई 5 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ प्रखंड में इन दिनों पशुओं में लंपी स्किन डिजीज (एलएसडी) और फुट एंड माउथ डिजीज (एफएमडी) जैसी खतरनाक बीमारियों का असर लगातार बढ़ रहा है। इन बीमारियों के कारण पशुपालक समुदाय में चिंता का माहौल है। खासकर लंपी बीमारी का प्रभाव बीते दो-तीन वर्षों से बना हुआ है और अब यह व्यापक रूप में फैल चुका है। पशु चिकित्सा विभाग के अनुसार इस रोग की रोकथाम के लिए अब तक कोई प्रभावी वैक्सीन नहीं आई है। केवल 'गॉट पाक्स वैक्सीन के माध्यम से लंपी की तीव्रता को कुछ हद तक कम किया जा सकता है, लेकिन यह पूर्ण समाधान नहीं है। कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रावे के 2021-22 बैच के छात्रों ने पशु चिकित्सा विभाग से इन बीमारियों को लेकर विशेष जानकारी ली। जलालगढ़ कृषि विज्ञान केंद्र के मृदा वैज्ञानि...