हाजीपुर, सितम्बर 19 -- हाजीपुर,एक प्रतिनिधि। वैशाली जिले में लंपी वायरस से गोवंश खतरे में है। वर्ष 2019 से लंपी रोग का प्रकोप है,लेकिन इस साल लंपी वायरस से गोवंश तबाह हुआ है। लंपी वायरस के प्रकोप से गायों के दूध उत्पादन में काफी कमी हुई है। पशु चिकित्सकों का कहना है कि लंपी वायरस से गोवंश में सबसे पहले बुखार फिर पूरे शरीर में फोड़ा और पैर में सूजन होता है। जिसके कारण गोवंश भूख न लगने के कारण भोजना बंद कर देता है। भोजन बंद होने से पशु कमजोर होने के साथ दूध उत्पादन में कमी शुरू हो जाता है। कई बार तो 80 प्रतिशत तक दूध कम हो जाता है। क्योंकि लंपी वायरस गाय के शरीर कमजोर कर देता है। इसके अलावा यह रोग पशु के शरीर के आंतरिक अंगों को भी नुकसान पहुंचाता है और बुखार,भूख न लगने जैसे लक्षण दिखने लगता है,जिसका असर दूध उत्पादन पर पड़ता है। शुक्रवार को ...