अमरोहा, अक्टूबर 24 -- अमरोहा, संवाददाता। लंपी वायरस से बचाव को लेकर जिले में पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर आया है। पूर्वांचल के कुछ जिलों में वायरस के मामले सामने आने पर रोकथाम के लिए विशेष एहतियात बरती जा रही है। सीवीओ ने जिले के सभी ब्लॉकों के पशु चिकित्साधिकारी को सतर्क किया है। जहां भी गोवंश में वायरस का लक्षण दिखाई दे उसे अन्य पशुओं से अलग कर उपचार किया जाए। गोशाला आदि स्थानों पर साफ-सफाई रखी जाए। पशु चिकित्सकों के मुताबिक यह बीमारी कीड़ों और मक्खी-मच्छरों से फैलती है। एक गाय के खून से दूसरे गाय के खून में बीमारी चली जाती है। कीड़े या मच्छर के काटने के 15 से 30 दिन में यह बीमारी गोवंश में शुरू हो जाती है। सबसे पहले बुखार आता है। गाय के खाल पर छोटे-बड़े दाने हो जाते हैं। मुंह से लार टपकने लगती है। नाक और आंख से पानी आता है। इसलिए इंजेक्श...