गाजीपुर, अगस्त 26 -- नंदगंज। क्षेत्र में लंपी वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। बाजार के शादियाबाद मोड़ से लेकर चीनी मिल तक कई छुट्टा पशु व पालतू जानवर इसकी चपेट में आ चुके हैं। मानकी कुशवाहा की बछिया भी संक्रमित पाई गई है। लंपी वायरस से पशुओं में बुखार, त्वचा पर गांठें, आंख-नाक से पानी आना और दूध उत्पादन में कमी जैसी समस्याएं देखी जा रही हैं। बीमारी से कई गोवंश गंभीर रूप से प्रभावित हैं। ग्रामीणों ने पशुपालन विभाग से शीघ्र क्षेत्र में टीकाकरण अभियान चलाने की मांग की है ताकि संक्रमण को रोका जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...