अलीगढ़, सितम्बर 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। लंपी वायरस से गोवंश को बचाव को लेकर रविवार को मेयर प्रशांत सिंघल व नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने नंदी गोशाला का निरीक्षण किया। पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि शतप्रतिशत टीकाकरण कराएं ताकि कोई गोवंश लंपी वायरस की चपेट में नहीं आए। कान्हा व नंदी गोशाला में वृहद टीकाकरण अभियान चलाने के निर्देश दिए। पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डा. राजेश वर्मा ने बताया कि कान्हा गौशाला में मौजूद कुल 350 तथा नंदी गौशाला में मौजूद 220 गोवंश में से दूध देने वाली एवं गर्भवती गायों को छोड़कर शेष सभी को लंपी वायरस से बचाव हेतु टीके विशेष चिकित्सकीय दल की देखरेख में गौवंश का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें सुरक्षित तरीके से लागये जा रहे है। जिससे नगर निगम की दोनों गौशाला में लंपी से संक्रमण की आशंका को न्यून...