बोकारो, जून 9 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो में लंपी वायरस व एफएमडी के वैक्सीनेशन अभियान का अब तक लक्ष्य के विरूद्ध करीब 20 प्रतिशत ही पूरा हो पाया है। अभियान की रफ्तार में तेजी लाने के लिए विभाग की ओर से सभी प्रखंड में निर्देश दिए गए हैं। जिले में पशुओं को होने वाली लंपी व एफएमडी बीमारी से राहत दिलाने के लिए पशुपालन विभाग की ओर से टिका दिया जा रहा है। जिससे लंपी वायरस व माउथ एंड फुट रोग से पशुओं को राहत मिल सके। इस वायरस से बचाव के लिए अब तक लक्ष्य 3,76,837 के स्थान पर 69,536 पशुओं का टीकाकरण हो पाया है। वहीं, माउथ एंड फुट रोग से बचाव के लिए 4,05,671 में से सिर्फ 73,877 को वैक्सीनेशन किया गया है। यूं कहे कि तय लक्ष्य का सिर्फ 20 प्रतिशत ही टीकाकरण हो पाया है। इस बावत डॉ अशोक कुमार ने बताया कि टीकाकरण की प्रक्रिया कई चरण में की जा रही है। ...