बोकारो, मई 18 -- जिले में पशुओं को होने वाली लंपी व एफएमडी बीमारी से राहत दिलाने के लिए पशुपालन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। सोमवार से जिले के सभी प्रखंड में वैक्सीन लगाने का विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसमें लंपी वायरस व माउथ एंड फुट रोग से पशुओं को बचाने के लिए टीकाकारण की जाएगी। 20वीं पशुगनना के अनुसार जिले भर में 405671 गाय व भैंस की संख्या है। जिनमें 80 प्रतिशत 382399 पशुओं को एफएमडी का टीका दिया जाएगा। व लंपी से बचाव के लिए 316500 गाय को वैक्सीन दिए जाएंगे। वैक्सीन देने का अभियान 19 मई से 15 जुलाई तक चलेगा। डॉ अशोक कुमार ने बताया कि अभी तक चार चरण की प्रक्रिया की गई है। पांचवे चरण की प्रक्रिया में जिले के लगभग 80 प्रतिशत जानवरों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। 80 प्रतिशत पशुओं को लगेगा लंपी वायरस का टीका जिले भर में गाय व भैसों...