बलरामपुर, अक्टूबर 9 -- बलरामपुर। जिले में लंपी वायरस संक्रमित पशुओं के लिए मिलने के बाद पशु पालन विभाग सतर्क हो गया है। प्रशासन ने लंपी वायरस फैलाव को रोकने के लिए बाहरी जिलों से मवेशियों के आगमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि जिले में 12 पशुओं में संक्रमण के लक्षण दिखाई पड़े थे। इनमें 10 पशु स्वस्थ हो चुके हैं। दो पशुओं का इलाज चल रहा है। बताया कि जिले में 16 हजार डोज वैक्सीन प्राप्त हुई थी, जिसमें से लगभग नौ हजार वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...