सुपौल, जुलाई 21 -- किशनपुर, संवाददाता। लंपी बीमारी से इन दिनों प्रखंड क्षेत्र के विभन्नि पंचायतों में दुधारू गाय-भैंस व बाछी और पारी की लगातार मौत हो रही है। पशुओं में इस तरह की बीमारी के रोकथाम के लिए पशु चिकत्सिालय में उपलब्ध संसाधन से चिकत्सिक के द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। लेकिन उनका यह प्रयास नाकामी साबित हो रहा है। जिससे दिन प्रतिदिन मवेशी की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है। मवेशी की लगातार मौत से क्षेत्र के पशुपालकों में काफी पशु चिकत्सिालय अधिकारी के प्रति आक्रोश व्याप्त है। पशुओं की लगातार हो रही मौत की रोकथाम के लिए दर्जनों पशुपालकों ने पशु चिकत्सिा पदाधिकारी से उनके कार्यालय वेश्म में मिलकर ठोस तथा त्वरित कदम उठाए जाने की मांग की है। पशुपालक ललिता देवी, शत्रुघ्न साह, विनोद सुतिहार, नंदलाल मंडल, विकण मंडल, आलोक कुमार ने ब...