हाजीपुर, जुलाई 13 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि वैशाली जिले में लंपी रोग फिर से पांव पसार रहा है। जिले के विभिन्न प्रखंडों में लंपी रोग से गायों के पीड़ित होने की सूचना पर पशुपालन विभाग सजग हुआ है। पशुपालन विभाग गोवंश को लंपी रोग से बचाव के लिए टीकाकरण कराने का निर्णय लिया है। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत लंपी रोग (एलएसडी) से बचाव के लिए नि:शुल्क टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण को लेकर पशुपालन विभाग तैयारी की गई है। टीकाकरण को लेकर प्राइवेट सेक्टर के टीका कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। यह जानकारी जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. प्रभावती कुमारी ने दी। उन्होंने बताया कि टीकाकरण की सफलता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाकर पशुपालकों से अपने गोवंश का टीकाकरण कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिले के पंचायत न नगर निकाय समेत सभी जन प्र...