रांची, अगस्त 13 -- खूंटी, प्रतिनिधि। जिले में हाल के दिनों में लंपी स्किन डिजीज के मामलों में वृद्धि को देखते हुए विधायक प्रतिनिधि कमलेश महतो ने पशुपालकों की चिंता को गंभीरता से लिया है। उन्होंने बुधवार को जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अभिमन्यु प्रसाद को पत्र लिखकर प्रभावित क्षेत्रों में निःशुल्क पशु उपचार शिविर और टीकाकरण अभियान तुरंत चलाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पशु हमारे ग्रामीण जीवन और अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। उनका स्वास्थ्य सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। समय पर उपचार और टीकाकरण से हम इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं। इस पहल की प्रतिलिपि विधायक राम सूर्या मुंडा को भी भेजी गई है, जिससे जिला प्रशासन और पशुपालन विभाग के समन्वय से त्वरित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की कि वे लंपी रोग के लक्षण दिखने पर तुर...