जहानाबाद, सितम्बर 1 -- मखदुमपुर,निज संवाददाता। जिले के मखदुमपुर और काको प्रखंड के दो गांवो का पशु वैज्ञानिक की टीम ने दौरा किया। वैज्ञानिकों ने काको प्रखंड के डेढसैया पंचायत के धर्मपुर और मखदुमपुर प्रखंड के भैख पंचायत अंतर्गत लोहागढ़ गांव का दौरा किया। टीम के द्वारा लंपी रोग से ग्रसित पशुओं को देखा गया। जिन पशुओं में बीमारी के लक्षण देखे गए उनका सीरम संग्रह किया गया। इकट्ठा किए गए सैंपल को जांच के लिए पटना स्थित विशेष लैब में भेजा गया है। इधर के दिनों में जिले में लम्पी बीमारी जो एक त्वचा रोग है, तेजी से फैल रहा है। इसलिए पशुपालन विभाग के द्वारा विशेष जागरूकता एवं चिकित्सा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार बीमारी की पुष्टि के लिए वैज्ञानिको को की टीम पहुंची थी। टीम में डा निभा कुमारी, डॉ अनामिका कुमारी, डा रणधी...