बस्ती, सितम्बर 4 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। कुदरहा विकास खंड के दो गांव में लंपी रोग की चपेट में आए दो पशुओं की मौत हो गई। कई अन्य गांव में यह रोग बेकाबू होकर तेजी से फैलता जा रहा है। पशुपालकों का कहना है कि टीकाकरण व इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण पशुओं की मौत हो रही है। ब्लॉक क्षेत्र के दो गांव में लंपी से पीड़ित दो पशुओं की मौत से पूरे क्षेत्र में हलचल है। पशुपालक अब अपने पशुधन को लेकर चिंतित हैं। पशु के बीमार होने की दशा में किसान का काफी पैसा इलाज में खर्च हो जा रहा है। मौत होने की दशा में हजारों रुपये का नुकसान पशुपालक को उठाना पड़ रहा है। लंपी रोग के फैलाव को देखते हुए दूध के कारोबार भी इसका असर पड़ सकता है। लंपी रोग से ग्रसित हथियाव निवासी विजय सिंह एक बछिया और ईजरगढ़ निवासी पशुपालक शिवशंकर सिंह, के एक पशु की मौत होने स...