औरंगाबाद, सितम्बर 12 -- दाउदनगर,संवाद सूत्र। दाउदनगर नगर परिषद क्षेत्र में पशुओं में फैले लंपी त्वचा रोग एवं लंपी त्वचा रोग से मरने वाले पशुओं को मुआवजा देने के संबंध में बीजेपी पूर्व नगर अध्यक्ष शंभू कुमार ने डीएम को ध्यान आकृष्ट कराया है कि नगर परिषद, दाउदनगर क्षेत्रों में पशुओं के स्वास्थ्य जांच स्तर नगण्य है। पशुओं में होने वाली बीमारियों की कोई सरकारी चिकित्सक द्वारा इलाज नहीं होता है, जिसका असर पशुपालकों पर पड़ रहा जो कुछ वर्षो से दाउदनगर क्षेत्रों में विषाणु जनित संक्रमण लंपी त्वचा रोग फैली हुई है। इस रोग से पशुपालक डरे हुए हैं क्योंकि इस रोग से गाय -बछडे, भैस की मृत्यु हो जा रही है। नगर परिषद, दाउदनगर क्षेत्र वार्ड संख्या 18 स्थित लखन प्रसाद सोनी का बछडा लंपी त्वचा रोग से भयंकर ग्रसित है। घाव से त्वचा सड़-गल गई है और दिनेश प्रसाद ...