औरंगाबाद, सितम्बर 20 -- जिले में लंपी बीमारी से प्रभावित पशुओं के संक्रमण को रोकने के लिए पशुपालन विभाग पूरी तरह सजग हो गया है। शुरुआती दौर में विभाग द्वारा संक्रमित पशुओं का टीकाकरण किया गया। अब बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विभाग ने प्रखंड स्तर से प्रतिदिन रिपोर्टिंग की व्यवस्था कर दी है। प्रत्येक प्रखंड से मिलने वाली रिपोर्ट को जिला स्तर पर एकत्रित किया जाता है और पशुपालन निदेशालय को प्रतिदिन अवगत कराया जाता है। जिले के सभी प्रभावित क्षेत्रों में पशुपालन विभाग लगातार निगरानी कर रहा है। संक्रमित पशुओं का समय पर इलाज सुनिश्चित करने के लिए टीमों को हर प्रखंड में तैनात किया गया है। संबंधित क्षेत्र के पशुपालकों से इलाज और उपचार की जानकारी भी विभाग द्वारा साझा की जा रही है। संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिले के हर प्रखंड में जागरूकता अभियान ...